बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : आज संध्या एडीएम लॉ एंड ऑर्डर डॉ. कुमार ताराचंद, एएसपी मनोज स्वर्गीयार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी ने विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को लोगों के बीच कोरोना गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। एडीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा के दो-तीन दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पूजा पंडालों का निरीक्षण करते हैं। इसलिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र का लगातार भ्रमण करते रहे। सुरक्षा के साथ-साथ लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के प्रेरित करते रहे। निरीक्षण के दौरान एडीएम में बिरसा चौक पर बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा स्थापित सहायता केंद्र का उद्घाटन किया।