बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : धनबाद में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त संदीप सिंह ने लोगों की विभिन्न शिकायतों को सुना और संबंधित पदाधिकारी को उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया। फुफारी गोविंदपुर से आए बुजुर्ग व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि उसकी जमीन के बदले किसी अन्य व्यक्ति को मुआवजा का भुगतान हो गया है। इस संबंध में उन्होंने भू – अर्जन कार्यालय को पत्र लिखा है। उपायुक्त ने अंचल अधिकारी धनबाद को इस मामले का स्टेटस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। एक युवक ने बताया कि फाइनेंस कंपनी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम पर जीएसटी का बहाना बनाकर धोखाधड़ी की है। बैंक मोड़ से आए एक व्यक्ति ने सबलपुर में उसकी जमीन की फर्जी डीड और नक्शा बनवाकर दबंगों द्वारा कब्जा करने का प्रयास करने, एक अन्य व्यक्ति ने धनबाद सदर सीएससी में आपूर्ति किए गए सामानों का भुगतान नहीं होने, पुटकी से आए व्यक्ति ने निजी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाने देने की शिकायत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

आरा कलेक्ट्रेट सभागार में महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट पर कार्यशाला आयोजित