धंनजय
कतरास-(धनबाद) : बीसीसीएल में संचालित चैतूडीह स्थित केजरीवाल आउटसोर्सिग कंपनी का काम पांच दिनों से बंद था, जो आज से पुन: कम्पनी में काम शुरू किया गया । केजरीवाल आउटसोर्सिग कंपनी चेतूडिह में आए दिन हैवी ब्लास्टिंग, प्रदुषण, नियोजन पुणर्वास एवं अन्य मांगों को लेकर धरना, प्रदर्शन बंदी का शिलशिला चलता रहा है। इसी क्रम में झामुमों प्रखंड अध्यक्ष रतीलाल टूडू अपने समर्थकों के साथ आउटसोर्सिंग कंपनी का उत्पादन बंद कराने को लेकर पहुंचे थे। देखते ही देखते विरोध में ग्रामीण और काम कर रहे मजदूर गोलबंद हो गए। मौके पर तैनात कतरास पुलिस ने परिस्थिति को देखते हुए वार्ता के लिए कम्पनी की और से चिट्ठी रतीलाल टूडू को दिलाकर मामले को शांत कराया गया । अगर आंदोलनकारी डटे रहते तो किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था। क्योंकि कंपनी कर्मी और स्थानीय लोगों का कहना था कि रतीलाल टुडू का मजदूर हित से कोई लेना देना नहीं है? वह सिर्फ अपना उल्लू सीधा करने के लिए आए हैं।क्योंकि उनके घर के पास भूमि आउटसोर्सिंग चल रही है। वह बताएं कि वहां पर उन्होंने कई दिनों तक बंद करवाए थे। उसमें कितने स्थानीय को उन्होंने रोजगार दिलाया है। अगर दोबारा कंपनी को कोई बंद करवाता है तो हम लोग आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। क्योंकि इस कंपनी से हम लोगों के बाल बच्चों की रोजी रोटी चल रही है, अब हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।