बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : कुड़माली छात्र संगठन ने रणधीर वर्मा चौक पर कुड़माली छात्र संगठन ने एक दिवसीय धरना दिया। धरना के माध्यम से वक्ताओं ने कहा कि कुड़माली भाषा से पी.जी. और बी.एड. की पढ़ाई नहीं हो रही है, जिससे हजारों छात्र छात्राएं अपनी मातृभाषा से उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने से वंचित हो रहे हैं, जिसे छात्र-छात्राओं के मन में असंतोष एवं आक्रोश पनप रहा है। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में अविलंब पी.जी. और बी एड.की पढ़ाई शुरू करवाने की बात कही। अन्यथा आंदोलन को तेज करने का संकेत दिया छात्र नेता ने बताया कि उसने इस मांग को लेकर पहले भी राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कुलपति एवं स्थानीय विधायक को ज्ञापन दिया था, जिस पर कोई अग्रेतर कार्रवाई नहीं हुई। जिससे छात्र छात्राओं में असंतोष व्याप्त है। और आज एक दिवसीय धरना देने पर बाध्य हुए हैं। आदि कुड़मी युवा शक्ति ने भी इस धरना का समर्थन दिय। धरना में दशरथ महतो, दिवाकर महतो, सचिन महतो, करमचंद महतो, मुकेश महतो, रोहित महतो, स्वपन महतो, अरविंद महतो, बलबीर, अनीता, रूपा, रूबी, ममता, किरण, कविता, गौरी, जगरनाथ, सुभाष, कार्तिक, सरोज, रामप्रवेश, दिनेश, लक्ष्मी, सरोज, रेवती, रूपाली, दिनेश, रतन, संकेत ,कपिल ,ज्योति समेत अन्य छात्र-छात्राएं शामिल थे।