बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : मार्क्सवादी युवा मोर्चा जिला कमेटी ने आज रणधीर वर्मा चौक पर महंगाई एंव बेरोजगारी के खिलाफ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व मायुमो जिलाध्यक्ष पवन महतो कर रहे थे। पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पवन महतो ने कहा कि महंगाई एवं बेरोजगारी से देश को दीमक की तरह चाट रहा है। नरेंद्र मोदी सरकार इनकी नीतियां दमनकारी है। इनके कार्यकाल में महंगाई आसमान छू रहा है । जीएसटी के नाम पर नरेंद्र मोदी सरकार लूट मचाई हुई है। खाद्य सामान से लेकर बच्चे के स्कूल किताब, कलम, कॉपी यहां तक कि रोजमर्रा की चीजों में जीएसटी लगाकर और महंगाई में इज़ाफ़ा किया हुआ है। गरीबों को मिलने वाले राशन में यूनिट के खेल में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार कालाबाजारी करने में जुटे हुए हैं। इस कमरतोड़ महंगाई ने दुर्गा पूजा – दशहरा जैसे बड़े त्योहार में गरीब तबके के लोगों से नए कपड़े जूते दूर होता चला जा रहा है। महंगाई देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ वित्तीय व्यवस्था की कमर तोड़ कर रखी हुई है। केंद्र सरकार पूंजीपति वर्ग को और धनी संपन्न बनाने के लिए गरीबों का खून पी रही है। वहीं देश में बेरोजगारी के कारण युवा आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं। केंद्र सरकार के झूठे वादे एवं युवाओं को सब्जबाग दिखाकर सत्ता में काबिज सरकार आज युवाओं को छल रहे हैं। सालाना 2 करोड़ का नौकरी का वादा कर आज युवाओं के हिस्से का 14 करोड़ नौकरी छीन कर सत्ता में काबिज सरकार विश्व गुरु बनने का सपना दिखा रही है। मायुमो अब युवा बेरोजगारों का साथ लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाएंगे। पुतला दहन कार्यक्रम में मायुमो जिला सचिव राणा चटराज, संदीप कौशल, सुरेश कुमार दास, दुलाल चंद्र , गणेश , कृष्णा कुमार उर्फ लल्ला, अमन चौहान, महेश सिंह, फागु दास, शिशुपाल, दिग्विजय सिंह, सचिन साहू, नितेश सिंह, राजा अंसारी, मोहित कुमार, अभिषेक ठाकुर, राजेश , राहुल सिंह, मोहित कुमार, सचिन दास, धर्मपाल, शिवकुमार साहू आदि शामिल थे।