बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : पिछली रात भारी बारिश के कारण शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के नीचे के एक-दो वार्ड में बारिश का पानी भर गया था। जिला प्रशासन के निर्देश पर युद्ध स्तर पर कार्य कर बारिश के पानी की निकासी और वार्ड की साफ-सफाई पूरी की गई। अब कोई भी व्यक्ति बेहिचक वहां जाकर अपना इलाज करा सकता है। अस्पताल के नोडल प्रशासनिक पदाधिकारी सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर डॉ. कुमार ताराचंद ने लोगों को आश्वस्त किया है कि किसी प्रकार की परेशानी अस्पताल की व्यवस्था प्रबंधन में नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अपील की कि आमजन निसंकोच इलाज कराने के लिए अस्पताल आ सकते हैं। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके बर्णवाल ने बताया कि भारी बारिश होने की आंशका को लेकर अस्पताल प्रबंधन पहले से ही तैयार था। सभी नालियों की नियमित अंतराल पर साफ सफाई कराई गई जिस कारण जलजमाव कम हुआ। अस्पताल के सभी कर्मियों ने एक साथ मिलकर रात भर कड़ी मेहनत कर सभी व्यवस्था सुनिश्चित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

आरा कलेक्ट्रेट सभागार में महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट पर कार्यशाला आयोजित