धनबाद ब्यूरो

चिरकुंडा-(धनबाद): निरसा थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व सोनवाद जाने के रास्ते मे हुई भू – धंसान की सूचना यज्ञ पर निरसा डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा एवं निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह निरीक्षण करने सोमवार को घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने इस दौरान भू -धंसान एवं तीन लोगों के जमींदोज होने का जांच की। आसपास के ग्रामीणों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में सही से पेट्रोलिंग नही होता है। जिसके चलते अवैध खनन करने वालों का मनोबल बढ़ गया है। वे लोग बेखौफ होकर अवैध खनन करते है। जिसका नतीजा यह है कि इतनी बड़ी घटना घटी है। अगर इसपर रोक नही लगाया गया तो निश्चित तौर पर बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। ये तो ग्रामीणों की किस्मत है कि सड़क का एक हिस्सा फट कर रह गया। अगर सड़क फट जाती तो कई ग्रामीण जमींदोज हो जाते। हालांकि भू -धंसान के दौरान किसी की जमींदोज होने की पुष्टि नहीं हुई। डीएसपी ने बताया कि भू- धंसान की जांच के लिए आए है। इसमें एक बात की पुष्टि हुई है कि कुछ लोगों द्वारा अवैध खनन कर आसपास के भट्टों में सलटा दिया जाता है। किसी के जमींदोज होने की कोई सूचना नही है। बता दे 25 दिसंबर की शाम जोरदार आवाज के साथ बरईगढ़ा से सोनवाद जाने वाले रास्ते मे चापापुर वन के बंद खादान के समीप 50 फिट के दायरे में भू -धंसान हो गयी थी। जिसके समीप से चप्पल, गमछा, बोतल आदि समाग्री मिलने से अंदेशा जताया गया था कि खादान के अंदर तीन लोग गए थे। जिनका कोई अतापता नही मिल रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *