बोले बशिष्ठ, निश्चित हार से हताश लोगों ने दिया घटना को अंजाम
घट सकती थी कोई बड़ी घटना, इसकी हो उच्चस्तरीय जांच

विजय शंकर
पटना । बिहार प्रदेश जदयू के अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने मधुबनी के हरलाखी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर की गई पत्थरबाजी की घोर भर्त्सना की है। इस घटना के तत्काल बाद जारी अपने बयान में उन्होंने कहा कि इस कायरतापूर्ण घटना की जितनी निन्दा की जाय वो कम होगी। पहले दो चरण के मतदान में जनता का रुझान देख अपनी निश्चित हार से हताश, निराश और बेचैन लोगों ने इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है।

श्री बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि यह घटना लोकतंत्र का अपमान है। जिसको लोकतंत्र में विश्वास नहीं हो वही इस तरह की घृणित हरकत को अंजाम दे सकता है। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार पर फेंका गया पत्थर उनके सिर के बहुत निकट से गुजरा। ऐसे में कोई बड़ी घटना हो सकती थी। बिहार की जनता सब देख रही है। वही लोकतंत्र के इन विरोधियों को उनकी सही जगह दिखाएगी। ऐसी हरकतों से बिहार की अवाम की आवाज को दबाने की कोशिश मूर्खता के अलावा कुछ भी नहीं।

श्री सिंह ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की और कहा कि इस घटना का जवाब बिहार की जनता जरूर देगी। 10 नवंबर को श्री नीतीश कुमार की ऐतिहासिक वापसी होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *