पटना,। निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिनांक 05 नवम्बर को कटिहार एवं पूर्णियाॅं जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पाॅंच सभाएं संपन्न कर पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विभिन्न माध्यमों से जनता से संवाद स्थापित करने के क्रम में 05 नवम्बर को उनकी पहली, दूसरी एवं तीसरी सभा कटिहार जिला के उच्च विद्यालय का मैदान, हफलागंज, रेलवे मैदान, मनिहारी, प्रखण्ड-मनिहारी एवं चाॅंदपुर मैदान, बिसनीचक, प्रखण्ड-समेली में संपन्न होगी। वहीं चैथी और पाॅंचवी सभा पूर्णियांॅ जिला के बलदेवा उच्च विद्यालय का मैदान, भवानीपुर, प्रखण्ड-भवानीपुर एवं उच्च विद्यालय का मैदान, धमदाहा, प्रखण्ड-धमदाहा में आयोजित है।
श्री खाॅं ने निश्चय संवाद सभा के दौरान पार्टी नेताओं को कोरोना को लेकर जरूरी गाइडलाइन का हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *