राजपुर मध्य विद्यालय में मतदान के लिए खड़ी महिलाएं

बक्सर ब्यूरो
बक्सर । राजपुर प्रखंड की 19 पंचायतों के लिए बुधवार को हुआ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस दौरान कहीं से अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है। जिला प्रशासन के अनुसार प्रखंड में लगभग 56 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि कुछ बूथों पर शाम छह बजे तक मतदान जारी था। इस वजह से मतदान का पूर्ण प्रतिशत ज्ञात नहीं हुआ है। फिलहाल शाम छह बजे तो आंकड़े जारी किए गए हैं। 43.5 प्रतिशत पुरुष एवं 57.5 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने प्रत्येक बूथ पर पुलिस फोर्स तैनात की थी। डीएम अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह प्रखंड के अनेक बूथों तक विधि व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे। लेकिन, कहीं से किसी अप्रिय वारदात की सूचना नहीं मिली। इस प्रखंड में कुल 267 बूथ बने थे। इस बार के चुनाव में छह पदों के लिए कुल 2107 उम्मीदवार मैदान में हैं।

11 जगह से मिली ईवीएम में शिकायत
प्रखंड में मतदान शुरू होने के दौरान कुल 20 जगहों से ईवीएम खराब होने की सूचना मिली। हालांकि कई जगह तकनीकि खामी दूर कर ली गई। लेकिन, 11 जगह ईवीम तथा बैलेट यूनिट को बदलना पड़ा। सूचना के अनुसार बायोमेट्रिक अटेडेंस के कारण भी कुछ जगहों पर मतदान बाधित हुआ। लेकिन, प्रशासनिक निर्देश मिलने के बाद उन जगहों पर मतदान शुरू कर दिया गया। क्योंकि ऐसा सिर्फ बोगस वोटिंग रोकने के लिए किया गया था। उसकी वजह से मतदान रोकने की अनुमति नहीं थी।

मतदान के साथ चला कोविड का अभियान
एक तरफ मतदान चल रहा था, वहीं दूसरी तरफ बूथों पर कोविड का इंजेक्शन भी लगाया जा रहा था। एक पंथ दो काज वाली बात कई बूथों पर चरितार्थ होती दिखाई पड़ी। वैसे महिला अथवा पुरुष मतदाता जिन्होंने अभी तक कोविड वैक्सीन नहीं ली थी। वे मतदान करने के साथ टीका भी लेते नजर आए। राजपुर प्रखंड के बूथ संख्या तीन पर मौजूद कर्मियों ने बताया पहली और दूसरी दोनों डोज यहां लगाई जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *