धनबाद ब्यूरो
महुदा-(धनबाद) : महुदा क्षेत्र के पंचायत सचिवालय तेलमोचो में शनिवार को विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत हुए पंचायत सचिव श्रीपति मरांडी को पंचायत के मुखिया पुनम देवी के द्वारा शॉल ओढ़ाका विदाई दी गयी। एवं नवपदस्थापित पंचायत सचिव योगेश्वर प्रसाद साव को शॉल देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुखिया पुनम देवी ने कहा कि श्रीपति मरांडी का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है। कभी भी किन्ही को कोई शिकायत का मौका नही दिये। इसी तरह उम्मीद करते है कि नव पदस्थापीत पंचायत सचिव योगेश्वर प्रसाद साव भी पूरे इमानदारी व लगन से बेहतर कार्य करेगें। ताकि पंचायत में कभी भी किसी को कोई परेशानी का सामना नही करना पड़े। मौके पर संतोष कुमार महतो, जगरनाथ राय, दामोदर महतो, मुमताज अंसारी, गोरी राय, काली चरण महतो, बिनोद महतो, रोजगार सेवक निमाई महतो, श्रीष्टीधर महतो आदि शामिल थे।