अरवल ब्यूरो 

अरवल:- भारतीय किसान विकास मजदूर संगठन अरवल ने खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी को लेकर कुर्था डाक बंगला परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार सरकार एवं जिले के वरीय अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला भारतीय किसान विकास मजदूर संगठन के जिला कार्य समिति सदस्य त्रिवेणी यादव मीडिया प्रभारी अनिमूल हक उर्फ लड्डू मलिक,प्रखंड अध्यक्ष इंजीनियर सरवर राजद के प्रखंड मीडिया प्रभारी विनय कुमार दरोगा कुर्था भाग 2 जिला परिषद सदस्य महेश सिंह यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि किसानों को जिस तरह भदई फसल में खाद की किल्लत से जूझना पड़ा था उसी तरह शुरुआत के दिनों में रबी फसल के लिए भी खाद की किल्लत से जूझना पड़ रहा है कहीं पर भी खाद नही मिल रहा है और जहाँ मिल भी रहा है वहां पर महंगे दामों पर किसानों को खाद दिया जा रहा है उसका रसीद मांगने पर रसीद नही दिया जा रहा है किसानों को बीज नही उपलब्ध कराया जा रहा है खाद की कमी और कालाबाजारी केे चलते किसानों को मुंह मांगे दामों मेंं खाद खरीदना पड़ रहा है। सरकार इसमें किसानों को राहत दें।
सरकार किसानों के प्रति तानाशाही रवैया अपना रही है आनेवाले कुछ दिनों में अगर खाद की किल्लत बरकरार रही तो किसान सड़क पर उतरने को विवश हो जाएंगे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *