नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
जमुई । जिले के रतनपुर हाई स्कूल में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम बच्चों के आकर्षक कार्यक्रम के साथ हुआ । कार्यक्रम में |प्रभारी प्रधानाचार्य अरविंद कुमार सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि अंग्रेजों से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद भारत देश आजाद हुआ था और इस आजादी के दिन को हम 15 अगस्त के रूप में पूरे देश में याद करते हैं ।
झंडोत्तोलन में स्कुल के शिक्षक संत कुमार सिंह, सुमन कुमार झा समेत स्कूल के कई शिक्षक कार्यक्रम में शामिल हुए । साथ ही रतनपुर गांव के कई वरिष्ठ ग्रामीण भी कार्यक्रम का हिस्सा बने । झंडोत्तोलन कार्यक्रम के बाद बच्चों का परेड पर आकर्षक कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए ।