बंगाल ब्यूरो
कोलकाता । मई महीने के मध्य में पंजाब के जगराओं में एसआई भगवान सिंह और दलबीरजीत सिंह बब्बी के हत्या के वांछित गैंगस्टर जयपाल भुल्लर और जसप्रीत जस्सी को कोलकाता में पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। न्यूटाउन के शापूरजी रेसिडेंस में पंजाब पुलिस ने कोलकाता पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) तथा बिधाननगर पुलिस की टीम के साथ छापेमारी कर दोनों को घेर लिया था। खुद को घिरा हुआ देख दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक पुलिस वाले के घायल होने की सूचना है। हालांकि कुछ देर की गोलीबारी में एसटीएफ ने दोनों को मार गिराया है। दोनों कुख्यात अपराधी रहे हैं और लंबे समय से वांछित थे। पंजाब पुलिस को चकमा देकर बिहार के रास्ते कोलकाता आकर छिपे हुए थे। मुखबिरो की मदद से जानकारी मिलने के बाद पंजाब पुलिस कोलकाता आई थी और स्पेशल टास्क फोर्स से मदद मांगी थी जिसके बाद आज अपराधियों को घेर लिया गया था। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश