बंगाल ब्यूरो

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने घातक चक्रवात “यास” से मुकाबले में ममता बनर्जी की सरकार की तैयारियों की सराहना की है। इसके साथ ही पीड़ितों के बीच होने वाली राहत सामग्री वितरण और वित्तीय मदद में पारदर्शिता तथा जवाबदेही बरकरार रखने की नसीहत दी है। गुरुवार को राज्यपाल ने ट्विटर पर लिखा है कि चक्रवात से मुकाबले में अनुकरणीय तालमेल और प्रतिबद्धता ममता बनर्जी ने दिखाई है। यह सराहनीय है। हालांकि राहत सामग्री वितरण और पुनर्वास की प्रक्रिया पारदर्शी तथा जवाबदेह होनी चाहिए ताकि पीड़ित लोगों को सीधे उन्हें स्थानांतरण के जरिए लाभ मिल सके। इसके पहले 2020 में आए अम्फन चक्रवात पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ था जिसे लेकर राज्यपाल ने ममता सरकार से कैफियत तलब की थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

आरा कलेक्ट्रेट सभागार में महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट पर कार्यशाला आयोजित