मुंगेर ब्यूरो
मुंगेर : धनतेरस की शाम को राजवीर हाऊस, शादीपुर स्थित बफ्टा स्टूडियो में अपनी लघु हिंदी फिल्म आत्मनिर्भरता के पोस्टर लांच के वक्त खुद को नहीं रोक पाए फिल्म के हीरो राजन कुमार फैन्स के आग्रह पर डांस करके लोगो को खुश कर दिया। हीरो राजन कुमार एक वर्ल्ड फेमस एक्टर हैं उनकी बात और परफॉर्मेस में एक अलग बात होती है इस फिल्म में दिखाया गया है बेरोजगारी का रोना रोने से अच्छा है , व्यवसाय को बढ़ावा देना साथ ही खुद आत्मनिर्भर बन दूसरे को भी रोजगार उपलब्ध करवाना। इस मौके पर उपस्थित पवन कुमार सिटी क्रिटिकल हॉस्पिटल ने हीरो राजन कुमार के अभिनय की तारीफ करते हुए कहा मुंगेर को अपने इस स्टार कलाकार राजन कुमार पर गर्व है।
आत्मनिर्भरता (लघु हिंदी फिल्म)
कांसेप्ट -हीरो राजन कुमार
पोस्टर -चंदन यादव
डायरेक्टर -लक्ष्मण सिन्हा
प्रोडक्शन -श्यामला म्यूजिक,मुंबई
कलाकार- मेघा रॉय क्वीन, राजन कुमार, मधुसूदन आत्मीय, सुबोध छवि, राजवीर सिंह, पवन कुमार