बिहार ब्यूरो
पटना : अगमकुंआ थाने के जीरो माइल के पास फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लग गयी । करीब 25 से 30 लाख की सम्पत्ति जलकर स्वाहा हो गयी । बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया ।आस पास की दुकानों में भी आग फैलने लगी । अगलगी की सूचना पर अगमकुआं बाईपास समेत आस पास के थाना पुलिस एक दर्जन से अधिक दमकलों को लेकर पहुंची । इस अगलगी से इलाके में भारी अफ़रा तफरी का माहौल हो गया । इस फैक्ट्री में काम करने वाले स्टाफ आसिफ ने बताया कि उसके मालिक विकास कुमार है जिनके कुर्सी बनाने की फैक्ट्री में आग लगी है. वहीं भीषण अगलगी को देख आसपास के इलाके के लोग दहशत में बाहर निकल गए । बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आगलगी की आशंका जताई गई । अगमकुआं थाना अध्यक्ष ने बताया कि शोर्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताााया जा रहा है । कुर्सी बनाने वाले फर्नीचर की दुकान मैं कितना का नुकसान हुआ है इसके बारे में अभी तक दुकानदार ने लिखित नहीं दियाा है।