जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुॅंगेर सांसद, राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ के विकासषील सोच पर हुए जदयू में शामिल

विजय शंकर 
पटना : लखीसराय जिले के बड़हिया नगर परिषद महावीर जी धर्मशाला में शुक्रवार को जदयू मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष श्री रामानंद मंडल ने किया। वहीं मंच का संचालन प्रखंड जदयू अध्यक्ष श्री कृष्णानंद सिंह ने किया।
मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’, अतिथि के रूप में जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद तथा पूर्व मंत्री श्री नीरज कुमार, पूर्व विधान पार्षद श्री संजय प्रसाद आदि मंचासीन थे। पटना जिला अर्न्तगत मोकामा प्रखण्ड के ग्राम-बादपुर से राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ को सैकड़ों छोटी वाहन एवं सैकड़ों बाइक अगवानी करते महावीर जी धर्मशाला लाया गया। सर्वप्रथम भाजपा से जदयू में आये पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कन्हैया कुमार, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गोपाल कुमार एवं श्री नीरज कुमार आदि ने कहा कि हमलोग आदरणीय श्री नीतीश कुमार के विकास कार्य से प्रभावित होकर एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ विकासषील सोच को लेकर जदयू में सैकड़ों लोगों के साथ शामिल हुये।
उक्त अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुॅंगेर सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ ने पार्टी में शामील हुये नेताओं व कार्यकर्ताओं को चादर और माला पहनाकर स्वागत करते हुये जदयू की सदस्यता दिलवाई।
मिलन समारोह को संबोधित करते हुये जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ ने कहा कि जदयू पार्टी नहीं एक परिवार है, जहां बड़े नेताओं ही नहीं छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं को भी सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार से मेरा संबंध 2004 से ही है। परन्तु संबंध अच्छा होते हुए भी 2014 में भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ने के कारण कन्हैया ने मेरा मदद नहीं किया, मुझे इसका लिए कोई मलाल नहीं हुआ। मुझसे अच्छे संबंध होने के बाद भी इन्होंने पार्टी का साथ नहीं छोड़ा ऐसा चरित्रवान कार्यकर्ता आज जदयू परिवार में शामिल हुआ है। उसके लिए कन्हैया का तहेदिल से जदयू परिवार में स्वागत करते हैं।
उन्होंने कहा इस क्षेत्र में मुझे जितना प्यार और सम्मान मिला मैं उसको भुला नहीं सकता हूंॅ और ना ही इसका कर्ज चुका पाऊॅंगा। ना इस जन्म में ना उस जन्म में भूला पाऊॅंगा। मैं इस कर्ज से मुक्त नहीं हो पाऊॅंगा। उन्होंने कहा नीतीश जी कर्म पुरुष हैं जो सोचते हैं उसको पुरा करते हैं। आज उन्हीं के कारण बिहार पूरे भारत का मॉडल बना है। पहले बिहार में होता है फिर भारत सरकार एवं अन्य राज्य उसे अपनाते हैं। वह लकीर मिटाते नहीं उसके नीचे बड़ी लकीर खींचने में विश्वास करते हैं। साथ ही आगे देखते हैं पीछे नहीं।
उन्होंने किसानों की मांग पर कहा कि टाल योजना में बिहार सरकार ने अपने खजाने से सोलह सौ करोड़ रूपये दिये हैं। जिसमें तीन सौ करोड़ की राशि का टेंडर हो चुका एवं तीन-चार दिनों में काम भी शुरू हो जायेगा।
बड़हिया की जनता द्वारा अनुमंडल की मांग पर उन्होंने कहा कि अभी अनुमंडल नहीं बन रहा है जब बनेगा तो बड़हिया अनुमंडल बनेगा। ट्रेन ठहराव पर उन्हांने कहा कि आपस में बात कर लें कहीं एक जगह उसका ठहराव कराया जायेगा।
वहीं प्रदेश जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद श्री नीरज कुमार ने नीतीश सरकार के दर्जनों कामों को बताकर विस्तार से उसकी उपलब्धियां गिनाई और कहा कि नीतीश कुमार ने बंदुक संस्कृति मिटाकर कलम संस्कृति बिहार में कायम कर बिहार में अमन-चैन स्थापित किया।
जिन लोगों ने विचार व्यक्त किया उनमें झारखंड दुमका जदयू जिलाध्यक्ष श्री उदय सिंह, अधिवक्ता श्री शशि कुमार, जिप अध्यक्ष श्री टनटन कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *