बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी के घर शिक्षक नियुक्त भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की छापेमारी को लेकर उन्होंने तय किया है। मंत्री अधिकारी ने कहा है कि आज जब अधिकारियों ने छापेमारी की है तब मैं घर पर नहीं हूं। अगर होता तो उन्हें मूढ़ी (चावल का भुना हुआ चबेना) खिलाता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसा ही निर्देश दिया है।
परेश अधिकारी ने यह भी कहा कि मैं फिलहाल कोलकाता में हूं और मेरे घर पर भी छापेमारी की जानकारी मिली है। मैं लगातार अपने परिवार के सदस्यों को फोन कर रहा हूं लेकिन सबके फोन ईडी अधिकारियों ने अपने पास रखे हैं। किसी से बात नहीं हो पा रही है। घर पर क्या हो रहा है, किस तरह की छापेमारी है, क्या कार्रवाई हो रही है, कुछ नहीं जानता। बाद में पता चलेगा।
दरअसव शुक्रवार सुबह 8-10 ईडी अधिकारी मेखलीगंज स्थित उनके आवास पहुंचे हैं और शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में तलाशी अभियान चला रहे हैं। एक दिन पहले शहीद दिवस के मंच पर संबोधित करते हुए ममता ने कहा था कि अगर सीबीआई ईडी के अधिकारी आपके घर आते हैं तो उन्हें मूढ़ी खिलाइए।