धनबाद ब्यूरो
चिरकुंडा-(धनबाद): कड़ाके की ठंड को देखते हुए चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत हरियाणा कॉलोनी व चपराडंगाल मे धनबाद सांसद पीएन सिंह एवं निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता द्वारा 200 कंबल वितरित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बॉपी सेनगुप्ता ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष डबलू , धनबाद जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष रानी केराई,धनबाद जिला ग्रामीण मंत्री अनिल यादव, सांसद प्रतिनिधि गुड्डु सिंह, चिरकुंडा मंडल उपाध्यक्ष अरविंद सिन्हा, जगरनाथ सिंह, नंदलाल कुमार, पवन शर्मा, मदन शर्मा, कासी साव, विमल राय, विजय राय, एग्यारकुंद मंडल अध्यक्ष रंजीत मोदी, लड्डू झा, गोपाल सिंह, पप्पू सिंह, जेके सिंह आदि अन्य शामिल थे।