भारत पैदल यात्रा : 163 वें दिन प्रकाशम (आन्ध्र प्रदेश ) में रात्रि विश्राम किया

विजय शंकर
प्रकाशम (आन्ध्र प्रदेश ) : समाजसेवी विजय कुमार भारत की भारत पैदल यात्रा 163 वें दिन आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के सिंगरायअकोंडा में पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम किया । यहां समाजसेवी विजय कुमार ने कई युवाओं से मुलाकात कर अपने अनुभव साझा किए । उन्होंने कहा कि युवाओं के हितों की रक्षा के लिए वे प्रयासरत हैं । देश में भ्रष्टाचार पांव पसारे जा रहा है और नोटों की गड्डियां भ्रष्टाचारियों के घर मिल रही है । उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना देश के लिए आवश्यक है और इसके लिए वे भारत पैदल यात्रा कर जो प्रयास कर रहे हैं उसका उद्देश्य है कि देश के युवा जागरुक हो और उन्हें प्राथमिकता मिले जिससे आने वाले दिनों में युवाओं को सही मुकाम हासिल हो सके ।

भारत पैदल यात्रा के 162 के दिन आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के वेल्लूरू में रात्रि विश्राम
वहीं समाजसेवी विजय कुमार भारत की भारत पैदल यात्रा के 162 के दिन आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के वेल्लूरू में रात्रि विश्राम किया । उनकी यात्रा चेन्नई की ओर बढ़ रही है । समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा दल में शिवम झा व निरंजन कुमार भी शामिल हैं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *