धनबाद ब्यूरो
झरिया-(धनबाद), : सेल कोलियरी डिवीज़न के कार्यपालक निदेशक ( ईडी ) केएलएस राव से राष्ट्रीय मज़दूर यूनियन के केंद्रीय महासचिव सुदर्शन ओझा और अस्थाई मज़दूर संघ के चासनाला कोलियरी अध्यक्ष राजकुमार सिंह मिले और चासनाला कोलियरी समेत आसपास प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा किया।सेल चासनाला के जन सूचना पदाधिकारी एएनजी हेम्ब्रम द्वारा जवाब देने में आनाकानी करने की शिकायत भी की जिसपर ईडी श्री राव ने हेम्ब्रम को फटकार भी लगाई और सही जवाब मुहैया कराने की बात कही। सुदर्शन ओझा ने चासनाला कोलियरी को जल्द से जल्द चालू करने का आग्रह किया। बताते चले कि बालू की कमी समेत अन्य कारणों से चासनाला कोलियरी बन्द होने से सैकड़ो ठेका मज़दूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति हो गयी हैं ।चासनाला कोलियरी के उपर सिम और डीप माइन खदान का उत्पादन बन्द हैं। कार्य के लिए राकेश इंटरप्राइजेज, महाकाल इंटरप्राइजेज और सिंडिकेट ठेकेदारों का एक विंग ने टेंडर भरा हैं। सेल कार्यपालक निदेशक केएलएस राव ने सकारात्मक आश्वासन दिया।