By SHRI RAM SHAW

नई दिल्ली/मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिलान्तर्गत माछरा के 1264वें स्थापना दिवस एवं ग्लोब मीडिया समूह की 11वीं वर्षगांठ पर चार दिवसीय माछरा महोत्सव में देश की जानी-मानी महिला उद्यमी, समाजसेविका एवं लाइफ कोच ईशा त्रिपाठी सूरी (Isha Tripathi Suri) को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए महिला सशक्तिकरण की प्रतीक ईशा ने कहा कि एक व्यक्ति और समान हितधारक के रूप में एक महिला को जीवन की हर विधा एवं हर मंच पर सम्मान मिलना चाहिए।

ईशा ने सभी महिला संगठनों, मानवाधिकार संगठनों, सांसदों और न्यायपालिका से मौजूदा कानूनों की समीक्षा करने और महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया। उन्होंने हर क्षेत्र में विकास के पथ पर आगे बढ़ने, गांव से जुड़े रहने, बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने और समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

बहरहाल, इस आयोजन में कई मशहूर गायक और बाल कलाकारों ने गीत, संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर महफिल में समां बांध दिया। मंचासीन अतिथियों ने माछरा महोत्सव के आयोजन को प्रदेश सरकार की अपील के बाद एक शानदार पहल बताते हुए सभी गांवों, कस्बों और शहरों में इस तरह के आयोजनों पर जोर दिया।

चार दिवसीय माछरा महोत्सव की शुरूआत मेरठ में गढ़ रोड पर जाग्रति विहार में स्थित लीला सेलिब्रेशन पैलेस में हुई। अतिथियों में ऊर्जा राज्य मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, श्रम कल्याण परिषद के चेयरमैन, राज्यमंत्री पं. सुनील भराला, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, वरिष्ठ कवि एवं इतिहासकार डा. किरण सिंह, महिला उद्यमी ईशा त्रिपाठी, कर्नल ओमकार शर्मा, कस्टम एवं एक्साइज ऑफिसर प्रमोद कुमार, वरिष्ठ समाजसेवी एवं अ.भा. योगी नाथ उपाध्याय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह, उप्र अध्यक्ष चमन सिंह उपाध्याय, उप्र प्रभारी नकुल उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य विकास उपाध्याय व पं. भूदेव शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया। इन सभी ने अपने संबोधन में इस शानदार आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी तथा गांव-गांव, शहर-शहर में ऐसे आयोजन कराने की बात कही।

प्रसिद्ध गायक नावेद खान के अलावा कई मशहूर गायक और बाल कलाकारों ने गीत, संगीत और नृत्य की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। काफी देर तक दर्शक मनमोहक प्रस्तुतियों पर झूमते रहे। इस मौके पर सभी अतिथियों और कलाकारों के अलावा माछरा से जुड़ी एक दर्जन से ज्यादा हस्तियों को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं इतिहासकार डा. किरण सिंह ने व प्रधानाचार्य डा. जितेंद्र त्यागी ने मंच और कार्यक्रम का संचालन किया। विभिन्न कार्यक्रमों के बाद माछरा में रंगारंग कार्यक्रमों एवं अनेक विभूतियों के सम्मान के साथ महोत्सव का समापन हुआ। कार्यक्रम के संयोजक नरेश उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डा.सोमेंद्र तोमर ने माछरा के 1264वें स्थापना दिवस पर ग्रामीणों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गांवों का स्थापना दिवस मनाने की पहल को आगे बढ़ाने पर माछरावासियों की सराहना की।

By ramshaw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *