दूसरे चरण में बेलागंज बाजार को बंद कर निकाला जाएगा आक्रोश मार्च

गया ब्यूरो 

गया : जिले के बेलागंज प्रखंड के मेन थाना अंतर्गत आढतपुर गांव में बीते दिनों पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ किये गए कार्रवाई के विरोध में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव के आदेशानुसार शनिवार जन अधिकार पार्टी के द्वारा शहर के टावर चौक के समीप बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जिला प्रशासन का पुतला दहन किया गया। इस पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व जन अधिकार प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने किया ।इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि बीते दिनों बेलागंज प्रखंड के आढतपुर गांव में जो घटना घटी है वह अमानवीय है। उन्होंने कहा कि आए दिन इस तरह की घटना बिहार में घट रही है। उन्होंने बिहार सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक ओर बिहार सरकार जहां महिला सशक्तिकरण की बात करती है वहीं दूसरी ओर बिहार के पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस घटना में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द कार्रवाई की सरकार करें अन्यथा जन अधिकार पार्टी के द्वारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा ।उन्होंने इस पुतला दहन कार्यक्रम के माध्यम से सरकार को बताया है कि यह जन अधिकार पार्टी के द्वारा प्रथम चरण का आंदोलन किया गया है ।वही दूसरा चरण में आंदोलन के रूप में बेलागंज बाजार को बंद कर आक्रोश मार्च निकालने का भी घोषणा किया। बिहार सरकार से मांग किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों पर जल्द कार्रवाई करें ।राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव बीते दिन बेलागंज के आढतपुर गांव आए थे और उन्होंने घोषणा कर आगामी 7 मार्च को राजभवन मार्च करने का भी ऐलान किया है। इस पुतला दहन में जाप के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मरांडी, नगर प्रखंड अध्यक्ष चौथी यादव, बेलागंज अध्य्क्ष उपेंद्र कुमार निराला, संतोष कुमार ,मंटू कुमार ,अर्जुन यादव ,उदय कुमार ,राजा बाबू, अमरजीत कुमार, सुनील कुमार, रामचंद्र यादव ,रामकृपाल यादव, मुकेश नारायण, लालू कुमार, संदीप ,धीरज कुमार के अलावे सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *