शाहाबाद ब्यूरो
आरा । जदयू नेता व पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.संजय जायसवाल पर शराब बेचने के लगाये गए आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने जदयू के शीर्ष नेतॄत्व से अविलंब ऐसे व्यक्ति को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल पार्टी के कार्यकर्ताओं की आन बान और शान हैं।ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध जदयू नेता और पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह द्वारा की गई टिप्पणी लाखो भाजपा कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान पर ठेस है और दुनिया की सबसे बड़ी राजनौतिक के प्रदेश अध्यक्ष का अपमान भी।
उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक की हैसियत भाजपा के एक बुथ और पन्ना अध्यक्ष जैसे कार्यकर्ताओ के सामना करने की भी नही है प्रदेश अध्यक्ष तो उनके सामने हिमालय पहाड़ की तरह हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर अमर्यादित बयान देने वाले जदयू नेता और पूर्व विधायक जदयू की फजीहत कराने वाले नेता के रूप में जाने जाते हैं।
दारू और शराब से इन्हें इतना प्रेम है कि पटना के गांधी मैदान में इन्होंने सर्दी के मौसम में भी पियक्कड़ सम्मेलन करने का एलान किया है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अध्यक्षीय प्रणाली पर चलने वाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और यहां अध्यक्ष ही सर्वोच्च होता है।
पार्टी के अध्यक्ष पर जनाधारविहीन,गैर जिम्मेदार और नशेड़ी किस्म के लोगो द्वारा की गई टिपण्णी पूरी पार्टी पर सीधा हमला है और जदयू का शीर्ष नेतृत्व देर किए बिना ऐसे दो नम्बरी नेताओं पर कार्रवाई करे।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से पूर्व विधायक की मेडिकल जांच कराने और नशे की हालत में दिए गए उनके बयान की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने बिहार में एनडीए गठबंधन को कमजोर होने से बचाने के लिए तुरन्त पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह को पार्टी से निकालने की मांग की है और कहा है कि ऐसे व्यक्ति के जदयू से निष्कासन की कार्रवाई से कम भाजपा कार्यकर्ताओं को स्वीकार नही है।