विजय शंकर 
पटना : जद (यू0) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह अपने कार्यकर्ता-सम्पर्क एवं आभार-कार्यक्रम के तहत 2 गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिले का दौरा किया । इस दौरान वे कुल 32 स्थलों पर दल के साथियों से मिले। वे 2 सितंबर को सुबह 9:30 बजे 7, स्ट्रैण्ड रोड, पटना स्थित आवास से प्रस्थान कर वे गांधी सेतु होते हुए फकुली चौक (कुढ़नी), बलिया चौक (कुढ़नी), तुर्की चौक (कुढ़नी), सकरी सरैया चौक (कुढ़नी), राम दयालु नगर गुमटी (मुशहरी), कच्ची पक्की चौक (मुशहरी), मनियारी टाॅल प्लाजा (कुढ़नी), मनियारी चौक (कुढ़नी), मारकन चौक (सकरा), सिहो चौक (सकरा), रुपनपट्टी (सकरा), सबहा चौक (सकरा), जहांगीरपुरी चौक (मुरौल), पिलखी पुल चौक (मुरौल), बड़गांव चौक (बंदरा), मैठी टाॅल प्लाजा (संजीव जुबली पेट्रोल पंप, गायघाट), सरफुद्दीन चौक (बोचहां), भुसाही चौक (बोचहां), मेडिकल ओवर ब्रिज (मुशहरी), झपहां ओवर ब्रिज (बोचहां), मीनापुर अली नेउरा चौक (मीनापुर), जेपी पेट्रोल पंप माणिकपुर चैक (मीनापुर), गंज बाजार चौक (मीनापुर), मीनापुर चौक (मीनापुर), डोम्बा चौक (मीनापुर), विकास चौक (मीनापुर), विशुनपुर पाण्डे नयाबाजार (मीनापुर), कांटी पुराना चौक (कांटी), पटेल स्वीट हाउस चौक (कांटी), सुधा डेयरी सादतपुर मोड़ (कांटी), यशराज मोटर्स बीबीगंज (मुशहरी), भगवानपुर चौक मुजफ्फरपुर हाजीपुर वाया सोनपुर, जेपी सेतु होते हुए पटना वापस लौटे । कार्यकर्ताओं ने हर जगह उनका भव्य स्वागत किया। वहीं तुर्की चौक पर सेवादल प्रकोष्ठ के उत्तर बिहार अध्यक्ष पप्पू कुशवाहा के द्वारा आरसीपी सिंह को चांदी का मकुट पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं जदयू नेता मिथिलेश यादव के द्वारा केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का आरती उतारकर उन्हें सिक्के से तौला गया ।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री रंजु गीता, मनोज कुशवाहा,विधायक अशोक चौधरी, सिद्धार्थ पटेल, विधान पार्षद दिनेश सिंह, पूर्व विधायक माहेश्वर प्रसाद यादव,प्रदेश महासचिव डॉ. बिपिन कुमार यादव, अशमां परवीन, अरुण कुशवाहा,नीलु सिंह, वैशाली जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह, मुजफ्फरपुर जदयू जिलाध्यक्ष मनोज कुमार , धर्मेंद्र सिंह अबोध, गायघाट विधानसभा प्रभारी अरुण कुमार सिंह, राजेश्वर सहनी, सेवा दल प्रभारी धीरज पांडेय, पंकज पटेल,सीमा जायसवाल, अश्वनी खत्री, रश्मि खत्री, अजीत निषाद, राजू पटेल,बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अली, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कन्हैया सिंह , अलपसंख्यक प्रकोष्ठ उत्तर बिहार अध्यक्ष मो. जमाल, युवा प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल, उत्तर बिहार अध्यक्ष अंकित तिवारी,जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के उत्तर बिहार अध्यक्ष संजय मालाकार, छात्र प्रदेश अध्यक्ष उत्तर बिहार शादाब आलम, छात्र प्रभारी राधेश्याम, युवा जदयू के प्रभारी बिशन कुमार बिट्टू, लोकसभा प्रभारी अमर कुमार सिन्हा , अनंत अरोड़ा,समेत कई नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूद रहे।
इस दौरान अपने संबोधन में आरसीपी सिंह ने कहा कि संगठन पार्टी की रीढ़ है और इसकी मजबूती के लिए हमें बूथ पर सबसे अधिक ध्यान देना होगा। पार्टी के हर स्तर के नेता बूथ पर अपनी सक्रियता बढ़ाएं। कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि आमलोगों के सुख-दुख में शामिल रहें और हमारे नेता के नेतृत्व में जनकल्याण की जितनी योजनाएं चल रही हैं, उसका लाभ घर-घर पहुंचाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास को जिस तरह जमीन पर उतारा है, स्वतंत्र भारत में किसी मुख्यमंत्री ने वैसा नहीं किया। उनका काम ही हमारी पूंजी है।

आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू एक बार फिर बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। अपने नेता के चेहरे और कार्यकर्ताओं के संकल्प की बदौलत हम जल्द ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी हासिल करेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं के स्नेह और स्वागत के लिए उन्होंने आभार जताया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यों से बिहार को जैसा गौरव दिलाया है, उसकी कोई मिसाल नहीं। वे हर बिहारवासी के दिल में बसते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *