रांची । रांची स्थित राज्य के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज के ब्वॉयज होस्टल में आग लग गयी । आग से कमरे में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया । आग लगने की वजह से सीनियर स्टूडेंट गंभीर रूप से बीमार पड़ गये । अंतिम वर्ष के छात्र अतुल को झुलसने के बाद रिम्स के ही इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है । रिम्स प्रबंधन आग लगने के कारणों की जांच करायेगा ।
रिम्स के एक नंबर ब्वॉयज होस्टल के कुछ छात्रों ने देखा कि कहीं से धुआं आ रहा है । आगे जाकर देखा, तो पता चला कि यह धुआं होस्टल के कमरा नंबर 91 से आ रहा है । छात्र उस तरफ गये, तो देखा कि अंदर आग लगी हुई है । उन्होंने अपने साथियों को आवाज दी और मौजूद सभी छात्र उस कमरे की ओर दौड़े । कमरा का गेट खोलकर कुछ छात्र अंदर दाखिल हुए और झुलसे हुए अपने साथी अतुल को बाहर निकाला ।
धुआं की वजह से उनकी तबीयत काफी बिगड़ गयी थी । उनके साथियों ने तत्काल अतुल को रिम्स के ही इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया । इमरजेंसी में भर्ती करके डॉक्टरों ने तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया । बताया गया है कि अतुल के कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है । सामान को नुकसान हो चुका है पर कोई हताहत नहीं हुआ है ।
