उत्तराखंड ब्यूरो
हरिद्वार : उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने (UKPSC) ने वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी (forest guard) के 894 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए 11 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 894 पदों में से 164 पद अनुसूचित जाति (SC), 37 पद अनुसूचित जनजाति (ST), 126 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 94 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और 473 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं। वहीं इनमें से 18 पद उत्तराखंड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के लिए क्षैतिज आरक्षण, 45 पद उत्तराखंड के पूर्व सैनिक, 24 पद उत्तराखंड के अनाथ और 268 पद महिला वर्ग के लिए क्षैतिज आरक्षण के लिए हैं।
शैक्षिक योग्यता एवं उम्र सीमा
इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त विद्यालय से इंटरमीडिएट पास अनिवार्य है। वहीं न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 1 जुलाई 2022 को की जाएगी। वहीं इन पदों के लिए पूर्व में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आयु सीमा में एक साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके अलावा आरक्षित श्रेणियों में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट मिलेगी।
शारीरिक योग्यता
पुरुषों की न्यूनतम ऊंचाई 163 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 150 सेंटीमीटर अनिवार्य है। हालांकि अनुसूचित जनजाति, गोरखा, नेपाली, गढ़वाली कुमाऊनी आदि अभ्यर्थियों के लिए इसमें छूट मिलेगी। इस श्रेणी के पुरुष वर्ग के लिए न्यूनतम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 145 सेंटीमीटर अनिवार्य है। वहीं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 5 सेंटीमीटर सीना फुलाना अनिवार्य होगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा
पुरुषों के लिए 4 घंटे में 25 किलोमीटर की दौड़ अनिवार्य है, जबकि महिलाओं के लिए 4 घंटे में 14 किलोमीटर की दौड़ अनिवार्य है।
लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम
इन पदों के लिए 100 अंको की वस्तुनिष्ठ प्रकार (objective type) की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इनमें सामान्य हिंदी 20 अंकों की, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन के 40 प्रश्न और उत्तराखंड से संबंधित विविध जानकारियां के 40 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा जबकि, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।