किशनगंज ब्यूरो
किशनगंज । किशनगंज में विश्व हिन्दु परिषद जिलाध्यक्ष मनोज गट्टानी ने कहा कि हिजाब की मान्यता शैक्षणिक संस्थान में दिलाना विवाद खड़ा करना है।हिजाब की आड़ में विद्यालय की मर्यादा भंग न हो, इसका ख्याल सभी लोगों को रखना चाहिए । देश में हिजाब की आड़़ में अराजकता फैलाने की साजिश हो रही है ।
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थान किसी धर्म से प्रेरित होकर शिक्षा नही देती है।शैक्षणिक संस्थान में सभी धर्म-संप्रदाय के लोग भेद -भाव रहित शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखकर विद्यालय का निर्धारित गणवेश होता है।एक समान गणवेश आपसी भाई- चारा बनाने एवं ऊंच-नीच ,करीब-अमीर की खाई को दूर करने में सार्थक है और सभी छात्रों को विद्यालय में पहुंचने पर आपस में समानता का ऐहसास भी होता है।इसीलिए शैक्षणिक संस्थान में किसी धर्म- सप्रदाय विशेष का गणवेश के रूप मान्यता दिलाना जायज नही है ।अन्यथा सभी अपने धर्म-संप्रदाय के हिसाब से ड्रेस पहनकर विद्यालय जाना शुरू कर देगें तो आपसी विवाद को जन्म दे सकता है।उन्होंने कहा कि जितनी तेजी से संपूर्ण विश्व के इस्लामिक जगत व टूलकिट गैंग ने इस पर शोशल मिडिया पर प्रतिक्रिया जताई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।