सुबोध , ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 15 नवम्बर । किशनगंज में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान पर यौन उत्पीडन तथा अन्य कई आरोप के साथ श्रीमान् मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय में अभियोगी सविस्ता जहाँ पति-प्रवीण कुमार साकिन-सिमलबाड़ी थाना व जिला-किशनगंज हाल पता-सुभाषपल्ली थाना व जिला-किशनगंज द्वारा
परिवाद पत्र दायर किया किया गया है।
मामले में अभियोगी सविस्ता जहाँ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दिनांक 23 अक्टूबर 2024 की रात को पटना जाने के क्रम में मैं अपने पति प्रवीण कुमार के साथ किशनगंज बिहार सीमा के बाद पश्चिम बंगाल सीमा में एक हॉटेल में खाना खाने पहुंचे थे कि वहां पहले से मेरे पहचान के एम्बुलेंस चालक जीतेन्द्र यादव उसके साथी पहले से बैठे खाना खा रहें थे। हमें देख कर उसने कहा कि आईए मेम बैठिए और बगल की कुर्सी में हम लोग बैठ गये। फिर खाना ऑर्डर कर मंगाया और खाने लगे।इसी दौरान तभी हबीबुर्रहमान पिता-नामालुम, साकिन थाना व जिला-किशनगंज, लोजपा अध्यक्ष वाहन संख्या बीआर37Aई-1649 से दो अन्य साथी के साथ आए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए। अपने गाड़ी से बीयर बोतल लाकर मेरे टेबूल रखा और हमलोगों का विडियो बनाने लगे।जब मेरे पति ने विरोध किया उन लोगों को रोका मगर जबरदस्ती हमारे सामने विडियो बनाकर चलें गये। हमलोगों ने कहा कि हमलोग इसकी शिकायत थाने में करेंगे ।फिर हमलोग भी खान खाकर पटना के रवाना हो गए। इसी बीच किसी के द्वारा खबर मिली कि बिहार झारखंड जी न्यूज चैनल पर आपको एक विडियो में देखा जा रहा है । जब हमलोगों ने नोटिस किया तो वहीं विडियो है जो उस दिन की घटना में लोजपा जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान के द्वारा बनाया गया था।यह देख हमारे सम्मान को ठेस पहुंचा।किसी भी महिला के साथ में जोड़कर और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जबरदस्ती विडियो बनाना क्या उचित है और इसीलिए हमलोगों ने किशनगंज जिला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहा अपनी आपबीती पुरी कहानी को वकील के मार्फत ड्राफ्ट करवा कर यौन उत्पीड़न सहित कई आरोप में परिवाद दायर किया हैऔर न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई गयी है।
वही आरोपी हबीबुर रहमान उम्र 40 वर्ष करीब पिता-मकबुल हुसैन साकिन-हलीम चौक दर्जीबस्ती खगड़ा थाना व जिला-किशनगंज, वर्तमान जिला अध्यक्ष ,
लोजपा(रा.) ,किशनगंज ने कहा कि पटना से लौटने के क्रम में उसी रात्री करीब रात 1:30 बजे स्वादिष्ट भोजन प्राप्त करने के उदेश्य से एक होटल हटवार थाना कानकी जिला उत्तर दिनाजपुर में रूके तो देखे कि किशनगंज सदर अस्पताल की एंबुलेंस जिसका निबंधन संख्या बीआर01PP1519 के ड्राईबर एक अज्ञांत महिला के साथ शराब का सेवन कर रहा था। जिसका विडियो एंव फोटो भी है।जिसकी शिकायत भी मैंने सदर अस्पताल के उपाध्यक्ष को एक आवेदन और विडियो के संदर्भ जानकारी दिया गया।इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एम्बुलेंस चालक पर संबंधित विभाग कार्यवाही भी हुआ। जब यह खबर जी बिहार झारखंड न्यूज चैनल पर चला था।उसके बाद मेरे उपर आरोप लगाया गया और न्यायालय में मामला दर्ज कराया गया है। लेकिन न्यायालय में बताया गया कहानी मात्र है। घटना कुछ और है।