सुबोध,
किशनगंज 28 जुलाई। बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी में फूट के बाद लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास)बने और इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने सुबे की जनता से आशीर्वाद पाने के लिए यात्रा निकाला और जिसका नाम दिया गया आशीर्वाद यात्रा । इसी यात्रा के क्रम में लोजपा(रा.)के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी अपने टीम के साथ किशनगंज पहुंने पर जिला अतिथि गृह में पत्रकारों से मिलें।उन्होंने कहा कि सीमांचल में पार्टी का जनाधार पहले से अच्छा है और यहा के जनाधार को और मजबूत बनाने की योजना में यहा आना हुआ है ।
वही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने पत्रकारों के सवाल पर सुबे के मुखिया नीतीश कुमार को विषेश राज्य के दर्जा पर घेरा और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब एनडीए गठबंधन में फ्रंट फूट पर होते तो विषेश राज्य की दर्जा की मांग भूल जाते है और जब बेक फूट पर चले जाते है तो उनको याद आती है विषेश राज्य का दर्जा, आपकी पार्टी एनडीए गंठबंधन का हिस्सा है। केन्द्र में आपकी गठबंधन की सरकार है।अगर आपको सुबे की जनता की चिन्ता होती तो यह मांग पूरा करवा चुके होते। उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुरू से बिहार फस्ट ,बिहारी फस्ट की नीति में जातिगत जनगणना की मांग पर आपके साथ रहें और विषेश राज्य के दर्जा पर भी साथ देगें। लेकिन आपको बिहार की जनता पर शासन प्यारा है जनता का हित नही ।
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष तिवारी ने संगठन विस्तार पर घोषना कर कहा कि यहा पार्टी का कमान को संभालने के लिए पूर्व नप उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता अजय कुमार साहा का हमारी पार्टी में स्वागत करता हूं और उन्हें पुष्प गुच्छ भेट कर कहा कि पार्टी का तत्काल जिला संयोजक बना रहें हैं और पटना पहुंचते ही पार्टी मुख्यालय से यहा के लिए पार्टी का जिलाध्यक्ष अजय कुमार साहा के नाम पत्र जारी कर दिया जाएगा।
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष के टीम में प्रमुख प्रधान महा सचिव संजय पासवान, सुरेन्द्र विवेक ठाकुर एवं यहा से पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष बिभुति भुषण इत्यादि सहित स्थानीय पार्टी नेतागण मौजूद रहें।