सुबोध,
किशनगंज 05 जून । विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन से संबंधित विभिन्न स्तरों पर क्रियान्वित होने वाले गतिविधियों एवं पर्यावरण के अनुकूल सामग्रियों के प्रयोग सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई करने का संकल्प लिया गया है।
इस नियमित विश्व पर्यावरण दिवस 2022 के शुभअवसर पर समाहरणालय परिसर में उप विकास आयुक्त मनन राम ने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । वहीं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, अनुमंडल कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में अपर समाहर्त्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता ,उप निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय परिसर सहित जिले के अन्य सभी कार्यालय परिसर में विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा पौधा रोपण किया गया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यालयों यथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी का कार्यालय, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी का कार्यालय के साथ-साथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा लगाने का कार्य संपन्न किया गया।