सुबोध,
किशनगंज 17 मई । किशनगंज फुलवाड़ी में भगवान विष्णु महायज्ञ के चौथे दिन भी श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ । इस अवसर पर बिहार विधान परिषद उप मुख्य सचेतक ,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह एमजीएम कॉलेज के निवेशक डाॅ. दिलीप जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। यहा सर्वप्रथम भगवान विष्णु भव्य प्रतिमा का दर्शन कर नमन किया ।यज्ञ स्थल पर भ्रमण के उपरांत इस आयोजन के बतौर मुख्य अतिथि डाॅ. दिलीप जायसवाल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप का समिति के अधिकारियों ने अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
बिहार विधान परिषद के उपमुख्य सचेतक डाॅ. जायसवाल ने कहा कि यह जिला हिन्दु -मुस्लिम एकता का परिचायक है।भारतीय संस्कृति सभी धर्मो का सम्मान करती है । आज यहा विष्णु महायज्ञ के भव्य आयोजन सभी धर्मप्रदाय के आगमन और सहयोग से खुशी हुई । उन्होंने कहा कि वर्तमान जिले के आईपीएस की श्रीमती इनायत खान ने सीमांचल को अररिया के जिलाधिकारी बनते ही अपना संदेश वहा के शिवालय में जलाभिषेक कर दिया भी है।जो सबों को प्रेरित करती रहेगा और वे यहा के मिलनप्ली के राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित हरे राम -हरेकृष्ण संकीर्तन में भी बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए।
यज्ञ के श्रेष्ठ आचार्य पंडित जगरनाथ झा के द्वारा भगवान विष्णु के चौबीस अवतार सहित एक सौ आठ देवी देवताओं के होंगे दर्शन।यह आयोजन शनिवार देर संध्या से विधिवत् शुभारंभ हुआ और चौथा दिन भी दूर दराज के जिले के श्रद्धालुओं आगमन प्रशंन्नता हो रही है।
मौके पर रेडक्रोस सोसायटी के सचिव मीकी साहा , आयोजन प्रमुख युवा मनीश ठाकुर, संजय सिंह,अजय सिंह उर्फ झप्पू एवं राजू इत्यादि सहित स्वच्छता दल ,सुरक्षा दल के युवा यज्ञ स्थल पर अपने जिम्मेदारी निभाने में सक्रिय रहें।
उल्लेखनीय है कि शहर से सटे फुलवाड़ी के भोवेन नगर में भगवान विष्णु महायज्ञ गत शनिवार दिनांक 14 मई से विधिवत् शुभारंभ हो चुकी है और लगातार 20 मई 2022 तक आयोजित है।इस यज्ञ स्थल पर भगवान की भक्तिभाव सहित बच्चों के मनोरंजन के लिए झुला ,खेल तमाशा आदि, विभिन्न धार्मिक सामग्री इत्यादि की दुकाने भी सज चुकी है ।इस सात दिवसीय भगवान विष्णु महायज्ञ के आयोजन स्थल पर जिले के आसपास सहित पश्चिम बंगाल एवं नेपाल आदि से लाखों श्रद्धालु आने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *