सुबोध,
किशनगंज । जिला के सदर विधायक इजहारूल हुसैन ने बुधवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत किशनगंज नगर परिषद वार्ड नं.-15 में चपरासी मोहल्ला में नाला निर्माण कार्य का शिलान्यस समारोहपूर्वक किया।मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्रीय विकाश एवं लोगों की समस्या मेरी प्राथमिकता में है।मेरा काम ही मुझे आवाम की चाहत बनाऐगी।
यह नाले का निर्माण रियाज अहमद के घर से रमजान नदी एवं तारीक अनवर के जमीन से होते हुए रमजान नदी तक क्रमश: पीसीसी गली एवं आरसीसी नाले निर्माण किया जाएगा।इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर विधायक का स्वागत किया।