देर शाम हुई अत्येष्ठि, आरएसएस के जिला संघचालक का निधन से स्वयंसेवक मर्माहत
किशनगंज ब्यूरो
किशनगंज । उतर बिहार के किशनगंज जिला अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में आश्रम पाड़ा निवासी सेवा निवृत शिक्षक, लोकप्रिय समाजसेवी सह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस)के जिला संघचालक नोनी गोपाल घोष का शुक्रवार को निधन हो गया । ठाकुरगंज आश्रम पाड़ा निवासस्थल से दिवंगत आत्मा की अंतिम यात्रा निकलेगी और देर शाम स्थानीय महानन्दा नदी किनारे श्मशान घाट पर शुक्रवार देर शाम को अत्येष्ठि हुई।
आरएसएस के जिला संघचालक नोनी गोपाल घोष के निघन से जिला के समस्त स्वयंसेवक एवं उनके जाननेवालों मर्माहत है । यह जानकारी जिला कार्यवाह देव प्रसाद दास उर्फ देबूजी ने दी । उन्होनें कहा, वे जिला के स्वयंसेवकों का अभिभावक तुल्य थे।उनकी कमी और मार्गदर्शन का अभाव सदैव रहेगा।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। वे करीब 81 वर्ष आयु के थे ।
निधन के बाद फैली सनसनीखेज खबर सुनकर उनके निवासस्थल पर शुक्रवार देर शाम स्थानीय जनतादल युनाइटेड (जदयू) के जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक नौसाद आलम ,पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल,स्थानीय जिला के सभी उनके जाननेवाले एवं सगा संबधियों सहित संघ के स्वयंसेवकों इत्यादि जुटे लोग। सभी उनके अंतिम दर्शन एवं संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे और अंतिम दर्शन संवेदना पूर्ण श्रधांजलि के उपरांत ही उनके अंतिम यात्रा मे भी सभी लोग शामिल हुए। देर रात अंतिम यात्रा यहां के महानंदा नदी श्मशान घाट पर पहुंची और पुरे विधि-विधान के साथ अत्येष्ठि संपन्न हुई।
उल्लेखनीय है कि आरएसएस के दिवंगत जिला संघचालक यहां के चुरली हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर सेवाकार्य में सन 1995 तक रहें और सेवा निवृत होकर सामाजिक जवाबदेही में समाज सेवा करते रहें ।वे करीब 81वर्ष के आयु में शुक्रवार दोपर के बाद अंतिम सांस लेकर हमलोगों बीच से विदा हो गए ।