सुबोध,
किशनगंज 30अगस्त। जिला सर्किट हाउस किशनगंज में जिला जनता दल। युनाइटेड कार्यकारणी की बैठक में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भाजपा के विरूद्ध पोल खोल अभियान की मंत्र देकर क्षेत्र में आगामी दिनांक 01 सितम्बर से 20 सितम्बर तक सफलता के लिए कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम प्रमंडलीय प्रभारी सह पूर्व विधान पार्षद भूमि पाल राय, कोचाधामन विधानसभा प्रभारी दीपक कुमार, किशनगंज विधानसभा प्रभारी मोजीबुर रहमान अपनी बातों को रखें।
मुख्य रूप से वरिष्ठ जदयू नेता पूर्व जिला अध्यक्ष प्रोo बुलंद अख्तर हाशमी , अल्पसंख्या प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भाई एहेतशाम अंजुम, टेढ़ागाछ प्रभारी सह जिला महासचिव डॉ नजीरुल इस्लाम, महादलित जिला अध्यक्ष बलराम दास किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नूर इस्लाम नूरी, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष डॉ अमीर मिन्हाज ,जिला सचिव मुजफ्फर आलम ,जिला महासचिव अनिसुर रहमान, बहादुरगंज प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान, कोचाधामन प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल ,अतिपिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष मुमताज आलम, दिघलबैंक प्रखंड अध्यक्ष हाफिज अंसार आलम, कमाल अंजुम दर्जनों पार्टी पदाधिकारी गण वरिष्ठ जदयू कार्यकर्ता गण मौजूद रहें।