लालू प्रसाद यादव का खास सहयोगी सुभाष यादव गिरफ्तार
22 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए सुभाष यादव, ईडी छापेमारी के बाद किया था गिरफ्तार, करोड़ों की संपत्ति हुई बरामद

स्टेट ब्यूरो
नव राष्ट्र मीडिया

पटना।
लालू प्रसाद की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। ईडी ने राष्ट्रीय जनता दल नेता और लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी  सुभाष यादव को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। एजेंसी ने दो दिन पहले ही उनके 6 ठिकानों पर 14 घंटे तक छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी की टीम ने करीब 2.50 करोड़ रुपये नगद बरामद किया है। इसके साथ ही निवेश और जमीन से जुड़े कई अहम दस्तावेज और कागजात भी मिले थे। इसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से इन्हें 22 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ईडी ने सुभाष यादव के 8 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी करीब 14 घंटे तक चली। इस दौरान ईडी को उनके दानापुर स्थित आवास से 2 .30 करोड़ रुपए नगद के अलावा कई संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी मिले, जिन्हें ईडी ने जब्त कर लिया है। सुभाष यादव पर पटना में बालू के अवैध खनन को लेकर कई मामले दर्ज है। सुभाष यादव को पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ईडी के मुताबिक  सुभाष यादव को अवैध खनन मामले में पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस आरजेडी नेता के पटना स्थित 6 ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपए कैश बरामद किए । साथ ही अवैध खनन से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए गए। जानकार लोगों के मुताबिक लालू प्रसाद और राजद से जुड़े 11 बड़े नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई हो चुकी है । इन सभी नेताओंको लालू प्रसाद का फाइनेंसर माना जाता रहा है।आय से अधिक संपत्ति के मामले में लालू प्रसाद के बेहद करीबी माने जाने वाले सुभाष यादव को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में शनिवार 9 मार्च की रात गिरफ्तार कर लिया था। लालू के करीबी की गिरफ्तारी उस वक्त हुई थी जब अमित शाह बिहार दौरे पर पटना पहुंचे थे और उनके वापस जाने के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि ईडी ने सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया था। सुभाष यादव की गिरफ्तारी की डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी सराहना की है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार किसी भी बड़े माफिया को बख्शने वाली नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *