सीबीआई ने माँगा एक हफ्ते का समय, लालू प्रसाद के समर्थकों और परिजनों को निराशा
रांची ब्यूरो
रांची । चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर एक बार फिर सुनवाई टल गयी है. अगली सुनवाई अब 16 अप्रैल को होगी। सीबीआई द्वारा एक सप्ताह का समय माँगे जाने के कारण आज की सुनवाई टल गयी । सुनवाई टल जाने से लालू प्रसाद के समर्थकों और परिजनों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है ।
हाई कोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में लालू प्रसाद की जमानत याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था । लालू प्रसाद की ओर से अदालत में याचिका दायर कर कहा गया कि उन्होंने 42 महीने की अवधि जेल में पूरी कर ली है, उन्हें जो सजा दी गई है उसकी आधी सजा उन्होंने काट ली है, इसलिए उन्हें जमानत दी जाए ।
बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में पूर्व में बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर इससे पहले 19 फरवरी 2021 को सुनवाई हुई थी. झारखंड हाई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को जमानत देने से इन्कार कर दिया था। तब लालू की याचिका कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि उन्होंने कुल सजा की आधी अवधि पूरी नहीं की है ।
अधिवक्ता कपिल सिब्बल और सीबीआई के अधिवक्ता राजीव सिन्हा अपने-अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखे थे । अदालत में सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से अधिवक्ता राजीव सिन्हा ने जमानत का विरोध किया था. अदालत ने यह माना था कि अभी आधी अवधि कस्टडी का पूरा नहीं हुआ है और लालू प्रसाद की जमानत याचिका खारिज कर दी थी ।