Yogesh suryawanshi 26 जुलाई,शुक्रवार
सिवनी/कुरई : खवासा सामान्य वन परिक्षेत्र के रेडी बीट कक्ष क्रमांक 356 मैं गोवर्धन पटले पिता ताराचन्द पटले उम्र लगभग 57 वर्ष निवासी रमली खारी टोला जो अपनी मवेशी चराने को गया था। पर सारे मवेशी घर बापिस आ गए गोवर्धन के न आने से ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारी को सूचना देने पर खवासा सामान वन पर चित्र अधिकारी घनश्याम चतुर्वेदी स्टाफ सहित ग्रामीणों के साथ रेड्डी बीट के कक्ष क्रमांक 356 पर पहुंचे जहां पर बाघ के हमले से गोवर्धन पतले की मौत हो चुकी थी।
इनका कहना है कि- जानकारी मिलने पर ग्रामीणों के साथ जाकर देखा तो बाघ के हमले से मौत हो चुकी थी जिनको लेकर जंगल से अभी आ रहे हैं पोस्टमार्टम होने के बाद सहयोग राशि दी जाएगी-घनश्याम चतुर्वेदी खवासा सामान्य वन पर क्षेत्र अधिकारी