Yogesh suryawanshi 02 मार्च, रविवार
सिवनी/कुरई : पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री सुनील कुमार मेहता (भापुसे) द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को गौवंश तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है उक्त आदेश के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जी.डी. शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बरघाट श्री ललीत गठरे के मार्गदर्शन में गौवंश परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस थाना कुरई के द्वारा आज दिनांक 02/03/2024 को रात्रि में 10 चक्का ट्रक क्रमांक एम.एच.31 सी.बी. 7987 पर भरकर बैल गौ-वंश तस्करों के द्वारा नागपुर हैदराबाद की ओर ले जाये जाने की सूचना मिलने पर ग्राम कुरई बस स्टेण्ड के पास नेशनल हाईवे में जाम लगाया गया जो गौवंश तस्कर ट्रक को डिवायडर से चढाकर फोर लेन के दूसरे तरफ अपने ट्रक को ले गया एवं रांग साईड से भागने लगा जिससे बमुश्किल नेशनल हाइवे में दूसरी तरफ भी जाम लगाया गया उक्त तस्कर दोनो तरफ फोर लेन पर जाम लगा देखकर अपने ट्रक को चालू हालत में छोडकर ट्रक से कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गये चलते ट्रक को बमुश्किल नियंत्रित कर रोका गया। ट्रक का तिरपाल हटाकर देखा गया उक्त ट्रक के अन्दर 20 नग बूढे कमजोर बैल उनके सिंग एवं पैरो को रस्सी से बांधकर ठूस ठूस कर निर्दयता पूर्वक भरे पाये गये उक्त सभी मवेशियों को गौशाला ले जाकर ट्रक से नीचे उतारकर देखा गया उक्त ट्रक में 18 नग जीवित बैल एवं 02 नग मृत बैल पाये गये। जीवित गौवंश बैल को गौशाला में दाखिल कराया गया। ट्रक क्र. एम.एच.31 सी.बी. 7987 को जप्त किया गया। अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा 4,6,9 गौवंश वध, प्रति. अधि., 6,7 कृषक पशु परि. अधि., 11 पशुओ के प्रति क्रुरता का निवारण अधि. एवं 66 (1)/192 मो. व्ही. एक्ट का प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपियो की तलाश पतासाजी जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका : कुरई थाना प्रभारी कृपाल शाह तेकाम, सउनि. दुर्जनलाल सल्लाम, आरक्षक अविनाश पाण्डेय, आरक्षक राजेन्द्र कवरेती, आरक्षक प्रकाश उइके, आर. 144 मनोज इनवाती, आर. नारेन्द्र सोलंकी, आरक्षक चालक यशपाल उइके की सराहनीय भूमिका रही।