Yogesh suryawqnshi 06 अगस्त, मंगलवार
सिवनी/सीलादेही/नंदोरा : लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के NH 44 सीलादेही बाइपास चौक से सिवनी की ओर NH 44 नेशनल हाईवे पर हुए बड़े गढ्ढे में स्कूटी क्रमांक MP 22 S 8857 सवार देवेंद्र पिता मोलू धुर्वे उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी नंदोरा गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिसकी नाक हाथ पैर में गम्भीर चोटे आई है। गनीमत रही कि पीछे से ट्रक चालक को गिरा हुआ दिख ने से ट्रक रोक दिया गया नही तो बड़ी घटना घट जाती, राहगीरों द्वारा गिरा देख कर सड़क से पटरी पर लाकर NH 44 की 1033 की मदद से जिला अस्पताल उपचार हेतु ले जाया गया।
NHI की लापरवाही से हो रहे हादसे, सीलादेही से मोहगांव तक सड़क और बड़े बड़े गढ्ढे ही जाने से एक्सीडेंट की संभावना जताई जा रही है।