Yogesh suryawanshi,
सिवनी/गोपालगंज,सिवनी बिकास खंड के आदर्श ग्राम पंचायत गोपालगंज के प्राचीन महावीर धाम मंदिर से लगी हुई शासकीय भूमि बार्ड क्रमांक 04 में अबैध कब्जा किया गया है। जिसकी शिकायत बार्ड क्रमांक 04 के पंच शुभम शुक्ला द्वारा ग्राम पंचायत में लिखित शिकायत एवं कलेक्टर जनसुनवाई में 02/8/2023, 27/10/2023, 03/12/2023 को की गई ओर सी एम हेल्पलाइन नंबर 25377936 पर भी की गई है। महावीर धाम में प्रति वर्ष धार्मिक आयोजन ,अनुष्ठान होते रहते हैं-हनुमान जन्मोत्सव ,गणेश उत्सव,दुर्गा पूजा उत्सव एवं अन्य आयोजन शादी सुख दुःख के आयोजन होते रहते हैं।उसी शासकीय भूमि पर अबैध कब्जा किया गया है।
अतः शासन प्रशासन अबैध कब्जाधारी को शक्ति से दल -बल के द्वारा शासकीय भूमि को भूमाफियों से अतिक्रमण मुक्त कराया जाय ताकि भविष्य में कोई भी शासकीय भूमि पर कब्जा न कर पाए।
*इनका कहना है कि*
महावीर धाम मंदिर से लगी शासकीय भूमि पर अबैध कब्जा किया गया है,कल ही पेशी में कब्जा धारियों को बुलाया गया था।आदेश मिलने पर शक्ति से कब्जा हटाया जाएगा-हल्का पटवारी अर्जुन बघेल
सरपंच-हरिशंकर साहू अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है।शक्ति से कब्जा हटाया जाएगा।