Yogesh suryawanshi, 15 जनवरी
सिवनी/कुरई/वेलपेठ, कुरई विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलपेट में पेंच संगम क्लब बेलपेट के तत्वधान में विशाल ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 15 जनवरी 2024 सोमवार से शुभारंभ किया जा रहा है, जो 16 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा जिसमे प्रथम पुरस्कार 10, हजार द्वितीय 7, हजार ,तृतीया 5, हजार का इनाम रखा गया है। आयोजक समिति ने सभी खिलाड़ी बांधुओ एवं दर्शकों बांधुओ बालीबाल प्रेमियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर आयोजन को सफल बनाने अपील की ।