सभी मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा
घटना की जॉच के निर्देष, पटना से अधिकारियों की टीम भेजी गयी
विजय शंकर
पटना : मुजफ्फरपुर जिले के बेला औद्योगिक क्षेत्र में मोदी कुरकुरे और नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर रविवार की सुबह में फट जाने से 10 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि आधे दर्जन से अधिक अब भी जीवन मौत से जूझ रहे हैं । 6 मजदूर गम्भीर रूप से जख्मी हैं जिनका इलाज चल रहा है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र के निजी कम्पनी में हुये हादसे में मरने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है । उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है और कहा है कि साथ-साथ अन्य अनुमान्य लाभ भी परिजनों को दिये जायेंगे । जाँच में जो दोषी होगा उसपर कारवाई भी की जाएगी । मुख्यमंत्री ने इस घटना की जॉच के निर्देष दिये हैं। साथ ही घटना की जॉच के लिये पटना से अधिकारियों की टीम भेजी गयी है जो घटना की जिम्मेवारी निर्धा रित करेगी । घटना के लिये जिम्मेवार लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।

जानकारी के अनुसार विष्फोट की आवाज काफी दूर टक गयी थी । बॉयलर फटने का धमाका इतना तेज था कि पाँच किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई। धमाके के कारण बगल की चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। साथ ही विस्फोट से आस-पास की फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों के भी घायल होने की चर्चा है । घटना की सूचना मिलने पर डीएम और एसएसपी सहित कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया । फायर ब्रिगेड के कई वाहन घटनास्थल पर पहुँचे और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से किये गए । फिलहाल हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे के समय फैक्ट्री के अंदर कितने मजदूर काम रहे थे, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। इस बीच ट्रैक्टरों से फैक्ट्री के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है।
लोगों ने बताया कि बॉयलर फटने से जोरदार आवाज हुई। इससे खिड़की और दरवाजे तक हिल गए। यहॉं काम करने वाले कर्मचारियों के परिजन अपनों को ढूंढ रहे हैं । जिला प्रशासन के अधिकारी लोगों को अंदर जाने से रोक रहे हैं । राज्य आपदा मोचक बल (एसडीआरएफ) भी घटनास्थल पर पहुँच कर राहत कार्य किया है । विस्फोट के बाद, पूरी फैक्ट्री मलबे में तब्दील हो गई है । आस-पास की फैक्ट्रियों को भी काफी नुकसान हुआ है । प्रशासन के द्वारा फैक्ट्री एरिया को सील कर दिया गया है । नगर विधायक विजेंद्र चौधरी और मेयर राकेश कुमार भी घटना की सूचना पाकर वहाँ पहुँचे और स्थिति की जानकारी ली ।
उल्लेखनीय है कि अंशुल नूडल्स नाम की फैक्ट्री में नूडल्स, स्नैक्स जैसे कई उत्पाद तैयार किये जाते थे। जब यह घटना हुई, तब 25 मजदूर बॉयलर वाले कक्ष में मौजूद थे। शिफ्ट बदलने के दौरान साफ- सफाई का काम चल रहा था। तभी यह हादसा हो गया। जिला प्रशासन हर विंदु को ध्यान में रख कर जाँच करने में जुटी है । विस्फोट के कारणों की जाँच हो रही है ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले के बेला औदयोगिक क्षेत्र में निजी कम्पनी की बॉयलर फटने से हुये हादसे में मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजन को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईष्वर से प्रार्थ ना की है । मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गये सभी मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान के साथ-साथ अन्य अनुमान्य लाभ देने के निर्देष दिये हैं। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देष दिया है। साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईष्वर से कामना की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *