जीत जन प्रतिनिधियों की जीत, लालू यादव- तेजस्वी यादव की जीत :राजद प्रत्याशी अजय सिंह
पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ताओं के भितरघात से हुयी है हार, होगी समीक्षा :जदयू प्रत्याशी संजय प्रसाद सिंह
मनीष कुमार
मुंगेर : बिहार विधानपरिषद मुंगेर झेत्र संख्या 8 में मुंगेर सीट में कांटे की टक्कर थी और सुबह से ही नव निर्माण इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना शुरू हुई तो जीत हार की चर्चा शुरू होने लगी । शुरू से ही राजद अपनी बढ़त हासिल कर रखी थी वही जदयू के संजय प्रसाद सिंह ने कुल 1685 मत मिले । वही राजद के अजय सिंह को 2910 मत मिले है जिससे राजद के अजय कुमार सिंह ने 1225 मत से जीत हासिल कर ली ।
वही राजद की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ रही है और लोग गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दे रहे है।
इस जीत पर राजद प्रत्याशी अजय सिंह ने कहा कि यह हमारी जीत नही है, जन प्रतिनिधि की जीत है । लालू यादव- तेजस्वी यादव की जीत है । जिस तरह हमारे झेत्र में तेजस्वी यादव ने आकर प्रचार प्रसार किया, उससे माहौल जो बना वह राजद मय हो गया था,इसलिए यह जीत राजद कार्यकर्ता की जीत है । मुंगेर विधानपरिषद बहुत बड़ी झेत्र है जंहा कांटे की टक्कर में हमने यह जीत हासिल की है।
वही देखा जाए तो इस झेत्र में एनडीए का दबदबा बना हुआ है । राजद लंबे समय से इस झेत्र की सीट पर जीत हासिल करने के लिए लगातार प्रयास करता रहा , चाहे लोकसभा हो या विधानसभा , मगर आज विधानपरिषद में राजद ने जीत हासिल कर एक मिसाल कायम कर लिया एनडीए के गढ़ में राजद की जीत हो गयी । राजद कार्यकर्ता इस जीत को बहुत बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं । अब आगे लोकसभा और विधानसभा की जीत के लिए रणनीति बनाने के लिए एक जुट होंगे।
इस हार के बाद जदयू प्रत्याशी संजय प्रसाद सिंह ने कहा कि इस हार में पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ता ने भितरघात किया है । इसकी सूचना हमने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीब रंजन सिंह ललन सिंह को हमने दे दिया है, इसकी समीक्षा ललन सिंह खुद करेंगे।