हवेली खड़गपुर अनुमंडल न्यायालय के विधिज्ञ संघ के सभागार में अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, जताया शोक
अधिवक्ता सभागार का नाम शिशिर सिन्हा भवन किये जाने का निर्णय
विजय शंकर
हवेली खड़गपुर । मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर अनुमंडल में अनुमंडल न्यायालय में विधिज्ञ संघ के सभागार में शनिवार को अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव शिशिर कुमार सिन्हा को एक समारोह में अधिवक्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि दी गई । साथ ही उनके प्रयास से बनवाए गए अधिवक्ता भवन का नाम उनके नाम पर शिशिर भवन किये जाने का निर्णय लिया गया । अधिवक्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी-अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि वे अनुमंडल क्षेत्र में एक उच्च सुझबुझ रखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता थे बल्कि अपने कनीय सहयोगी अधिवक्ताओं के लिए मार्गदर्शक भी थे । विधिज्ञ संघ के महासचिव गणेश तांती ने शोक जताते हुए उन्हें कुशल , सजग और लोकप्रिय अधिवक्ता बताया ।
उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता शिशिर कुमार सिन्हा का निधन कोरोना संक्रमण काल में 28 अप्रैल’21 को तब हो गया था जब कोरोना बीमारी के कारण उन्हें उनके घर रतैठा से गंभीर अवस्था में मुंगेर अस्पताल ले जाया जा रहा था । दुःख न सह पाने के कारण उनकी वृद्ध माँ राधिका देवी की भी अगले दिन मौत हो गयी थी । माँ-बेटे दोनों का दाह संस्कार एक साथ मुंगेर घाट पर किया गया था ।
हवेली खड़गपुर अनुमंडल न्यायालय के विधिज्ञ संघ के सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता पद्माकर कुमार वर्मा ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता शैलेश कुमार ने किया । कार्यक्रम का संयोजन उनके सहयोगी कनीय अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह ने किया । अधिवक्ताओं के साथ दिवंगत अधिवक्ता शिशिर कुमार सिन्हा के एकलौते पुत्र सौरव कुमार सिन्हा उर्फ़ प्रिंस कुमार ने भी श्रद्धांजलि दी ।
इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों, श्रद्धांजलि देने वालों में विधिज्ञ संघ के महासचिव गणेश तांती, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश साह, सीताराम पासवान, नरेश तांती, राम दुलार सिंह, सच्चिदानंद सिंह, अपनेश कुमार सिंहा, वरुण यादव, संजय कुमार सुमन, शशि भूषण गुप्ता, रामखेलावन रविदास, हरे कृष्ण पासवान, जनार्दन वर्मा, राजेंद्र चौधरी, श्याम कुमार सिन्हा, मृतुन्जय कुमार मिश्र, नवीन कुमार, अधिवक्ता लिपिक राजेंद्र विंद, विश्वनाथ झा, संन्नी सिंहा, गोलू कुमार सहित प्रबुद्ध स्थानीय लोग शामिल थे ।