अरवल ब्यूरो 

कुर्था अरवल, अरवल जिले के हिंदी दैनिक अखबार के ब्यूरो चीफ सह रेड क्रॉस सोसाइटी अरवल के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार के साथ शनिवार को जांच के नाम पर पुलिस द्वारा की गई दुर्व्यवहार को लेकर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया शाखा अरवल ने कड़े शब्दों में निंदा की है एनयूजेआई के अरवल जिलाध्यक्ष अमरेश तिवारी ने कहा है कि पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी अरवल जिले की पुलिस पत्रकारों को बेवजह परेशान कर रही है और आए दिन पत्रकारों के साथ बदसलूकी की घटनाएं सामने आ रही है उन्होंने कहा कि समय रहते अगर दोषी पुलिसकर्मी पर जिले के आला अधिकारी द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो पत्रकार संगठन सड़क पर उतरने से भी परहेज नहीं करेंगे हालांकि वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र कुमार के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया शाखा अरवल के जिलाध्यक्ष के अलावे पत्रकार भुनेश्वर कुमार,सुजीत कुमार सोनी, संजय रंजन ,बबलू कुमार ,सत्येंद्र कुमार, सुधीर सिंह, संजय सोनार, अशोक कुमार, कुंदन कुमार, निशांत मिश्रा, मृत्युंजय कुमार, अजीत कुमार, अंजनी कुमार, रामकुमार समेत विभिन्न पत्रकारों ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी जब राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान अधिकारियों को निर्देश दी गई है जिसमें स्पष्ट जिक्र किया गया है कि प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को कोरोना गाइडलाइन के दौरान इन्हें छूट दी गई है फिर भी अरवल जिले के पुलिस कर्मी द्वारा आए दिन पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है जो पत्रकारों के लिए बेहतर नहीं है तथा इसे जितनी भी निंदा की जाए कम होगी बताते चलें कि हिंदी दैनिक अखबार के अरवल के ब्यूरो प्रभारी वरिष्ट पत्रकार सह रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार के साथ पुलिस द्वारा शनिवार को बदसलूकी की गई थी जबकि वह जिला समाहरणालय में अधिकारियों के साथ रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष की हैसियत से मीटिंग में सम्मिलित होने आ रहे थे इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *