प्रेम- प्रसंग के चलते हुई हत्या
Yogesh suryawanshi
सिमरिया :
लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिमरिया पोस्ट हथनापुर में प्रमोद उर्फ परसराम डेहरिया के अंधे हत्याकांड का दिनाँक 07/03/2024 को बड़ा खुलासा हुआ, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या।
2 महिना की जांच के दौरान पता चला कि प्रमोद उर्फ परसराम की पत्नी ज्योति डेहरिया के पिछले 3 साल से घर के सामने रहने वाले रामराज के साथ अवैध संबंध थे।
रामराज पिता नारायण डहेरिया को पिछले दो माह पूर्व 7/01/2024 को प्रमोद हत्या कांड मे पुलिस द्वारा अरोपी बनाया गया था। बाद में जांच के दौरान पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग का था. ओर 10 हजार का लेन देन कि बजह से हत्या हुई सब झूठ था।
ज्योति डेहरिया से पुछताछ के दौरान ज्योति डेहरिया ने बताई की रामराज के साथ उसके अवैध संबंध थे ओर उसको प्रेमी रामराज ने एक मोबाइल भी खरीद कर दिया था, यह बात की खबर उसके पति प्रमोद उर्फ परसराम को पता चल गया था, पत्नी ज्योति डेहरिया ने प्रेमी रामराज को बोला कि इसको जान से मार देते हैं ओर साथ मे ख़ुशी से रहेंगे, बीच का कांटा हटा देते हैं। हत्या के बाद मोबाइल को पत्थर से कुचल कर ज्योति ने घर के पीछे फेक दी थी, जांच के दौरान आज पुलिस द्वारा मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया ओर ज्योति डेहरिया को जेल भेज दिया गया। ज्योति डेहरिया ग्राम अजनिया छपारा की रहने
वाली है जिनके पापा का नाम कृष्ण कुमार डेहरिया, भाई विमल डेहरिया, मामा मंडी इंस्पेक्टर विकाश डेहरिया, दुर्गेश, नंदू, नाना कुतवार गढ़ेश डेहरिया अजनिया छपारा निवासी है।
वर्जन,
इनका कहना है कि-प्रकरण में मृतक की पत्नी संलिप्तता पाई गई साक्ष्य के आधार पर आरोपी पाई गई महिला को जेल भेजा दिया गया, लखनवाड़ा थाना प्रभारी सी के सिरामे