धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद): धनबाद के बीसीसीएल में कोलियरियो में वर्चस्व को लेकर गोली बम के धमाकों से दहलने की घटनाएं होती रहती है। बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत मुराईडीह कोलियरी गोली बम के धमाकों से दहल गया। मुराईडीह कोलियरी में सिंडिकेट पक्ष बाघमारा विधायक ढुलू महतो समर्थक मजदूर और कोयला डीओ होल्डर कन्हाई चौहान के बीच पिछले एक सप्ताह से तनातनी बनी हुई थी। कुछ दिन पहले मुराईडीह कोलियरी में दोनों पक्षो में जमकर मारपीट, लाठी डंडे, पत्थरबाजी, फायरिंग की घटना हुई थी। शुक्रवार को दोनों पक्ष के तनाव गोली बम के धमाकों में बदल गया। घटना की जानकारी मिलने पर बाघमारा डीसपी निशा मुर्मू मुराईडीह कोलियरी पहुंची। बरोरा थाना प्रभारी से घटना के बारे में जानकारी ली। सिंडिकेट पक्ष के नगेन्द्र प्रजापति ने कहा कि कन्हाई चौहान के समर्थक शंकर चौहान, सोनी चौहान समेत अन्य आज बमाबजी, गोलीबारी कर भाग निकले। दर्जनों राउंड फायरिंग, बमाबजी किया गया।घटना में वह बाल बाल बच गया।खेत मे कूदकर अपनी जान बचाया। कन्हाई चौहान के लोग कोलियरी को डिस्टर्ब कर बन्द करवाना चाहते है। विधायक ढुलू महतो मजदूरो के पक्ष में काम कर रहे है। कन्हाई चौहान असमाजिक चरित्र के व्यक्ति है।पुलिस पर भरोषा है कि कार्रवाई जरूर करेंगे। वही बरोरा थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि घटना में जो भी लोग शामिल है सभी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वर्चस्व को लेकर आज फायरिंग, बमबाजी किया गया है।तीन खोखा बम के अवशेष मिले है। पिछली बार भी यहां मारपीट की घटना हुई थी। सभी को चिंहित कर गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि मुराईडीह कोलियरी में बमबाजी, गोलीबारी की घटना की जानकारी पर पहुंचे है। घटना स्थल की निरक्षण करने पर मामला सही लग रहा है। घटना की जांच चल रही है। पिछले दिनों दो पक्षों में मारपीट हुई थी, उसे जोड़कर भी जांच की जाएगी।मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों से भी बयान लिया जाएगा।बीसीसीएल के अधिकारियों से बात की जाएगी। फिलहाल कोई लिखित शिकायत नही मिली है।बीसीसीएल के द्वारा लिखित देने की बात कही गई है। जो भी उपद्रवी घटना में शामिल है कार्रवाई की जाएगी।