बिहार ब्यूरो
पटना। भीम आर्मी, बिहार के बैनर तले 6वी स्थापना दिवस पर भव्य शोभा यात्रा प्रदेश अध्यक्ष गोविंद पासवान एव जिला अध्यक्ष रोहित के नेतृत्व में इनकम टैक्स चौराहा से वीरचंद पटेल पथ होते अंबेडकर शोध संस्थान पहुंचा। संस्थान में सोसल डिस्टेंस एवम कोरोना गाइडलाइन का पालन करते डा० अंबेडकर के प्रतिमा के सामने 75 पॉन्ड्स का केक काटा गया,साथ ही सभी लोगो ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
गणमान्य अतिथि में प्रदेश महासचिव राजेश कुमार चौधरी,मीडिया प्रभारी हेमंत कुमार( निरंजन देव), भीमआर्मी,बिहार के रंजीत कुमार,पटनाजिला सचिव वकील कुमार बादल,जितेंद्रजी,बिनोद जी, संजय कुमार,सुजीत कुमार,सुभाष,विनयकुमार विद्यार्थी, राजा कुमार,संतोष कुमार आदि स्थापना दिवस में शामिल थे ।